ब्रेकिंग न्यूज- रिश्वत लेने के मामले में पंजाब में AAP विधायक गिरफ्तार

पंजाब। पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार पंजाब के बठिंडा से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफत्ता को…

News

पंजाब। पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार पंजाब के बठिंडा से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन कोटफत्ता को विजिलेंस ने 4 लाख रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गांव घुद्दा के सरपंच का बिल पास करने के बदले विधायक के PA रेशम सिंह ने यह रिश्वत ली थी जिसकी बरामदगी विधायक की गाड़ी से की गई।

मामले के अनुसार गांव घुद्दा की सरपंच सीमा रानी की शिकायत पर विजिलेंस ने ट्रैप लगाकर यह कार्रवाई की। विजिलेंस ने DSP संदीप सिंह की अगुआई में यह ट्रैप लगाया जिसके बाद विजिलेंस ने PA रेशम सिंह को पकड़ा। बताया जा रहा है कि उसने भागने की भी कोशिश की।