Almora- दिल्ली एमसीडी में ऐतिहासिक जीत पर आप पार्टी अल्मोड़ा इकाई ने मनाया जश्न

अल्मोड़ा। आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा इकाई के कार्यकताओं ने आज जिलाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट के नेतृत्व में दिल्ली एमसीडी में ऐतिहासिक जीत पर चौहान पाटा…

अल्मोड़ा। आम आदमी पार्टी अल्मोड़ा इकाई के कार्यकताओं ने आज जिलाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट के नेतृत्व में दिल्ली एमसीडी में ऐतिहासिक जीत पर चौहान पाटा में आतिशबाजी की और मिष्ठान वितरण किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली में उत्तराखंड का पूरा मंत्रिमंडल, अनेक राज्यों के मुख्यमंत्री समेत अनेक नेताओं को चुनाव प्रचार में लगाया परन्तु इसके बाद भी दिल्ली की जनता ने एक ईमानदार पार्टी को अपना भरपूर प्यार और सहयोग दिया है।

कहा कि आम आदमी पार्टी ने 15 साल तक एमसीडी में बीजेपी के राज को ध्वस्त कर एक ऐतिहासिक विजय प्राप्त की। कहा कि दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जनता ने अपना भरपूर प्यार और समर्थन देकर विजयी बनाया। इस दौरान अखिलेश टम्टा, मनोज गुप्ता, मुमताज खान, दानिश कुरैशी, सोहित भट्ट,देव सिंह,नवीन चंद्र, किरन आर्य,मेहनाज खान,रेशमा अंसारी, मेहक शमशी,फरहा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।