Almora- आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमित जोशी का चुनाव प्रचार जारी

अल्मोड़ा। आम आदमी पार्टी के विधानसभा अल्मोडा से प्रत्याशी अमित जोशी ने जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, जिला महासचिव जगमोहन फर्त्याल और आप संरक्षक नंदन…

IMG 20220206 WA0008

अल्मोड़ा। आम आदमी पार्टी के विधानसभा अल्मोडा से प्रत्याशी अमित जोशी ने जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, जिला महासचिव जगमोहन फर्त्याल और आप संरक्षक नंदन लाल शाह के नेतृत्व में आज आप कार्यकर्ताओं के साथ अल्मोड़ा विधानसभा के दुगालखोला, डूंगाधारा, एडम्स, पूर्वी पोखरखाली में घर घर जाकर जनसंपर्क किया व आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील की।

इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने जनता से आम आदमी पार्टी व अमित जोशी को वोट देने की अपील की। प्रत्याशी अमित जोशी ने जनता से अपील की कि इस बार शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए आम आदमी पार्टी को वोट करें। उन्होंने युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों से अपील करी की अल्मोड़ा को आईटी हब और टूरिस्ट हब बनाने के लिए आप अपना वोट झाड़ू को दें।

आप प्रत्याशी अमित जोशी ने अच्छे स्कूल, अस्पताल और बेहतर रोजगार की व्यवस्था के लिए अपने पक्ष में मतदान की अपील की।

इस मौके पर संरक्षक नंदन लाल शाह, जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, जिला महामंत्री जगमोहन फर्त्याल, अखिलेश टम्टा, प्रकाश कांडपाल, नवीन आर्या, प्रमोद बचखेती, संदीप नयाल, सौरभ पांडे, योगेंद्र अधिकारी, सागर, साहिल, सौरभ, मनीषा, गीता, रवीना, ललिता आदि कई आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।