आखिरकार गोली का शिकार हो ही गया नैनोली गांव में हमलावर गुलदार

आखिरकार गोली का शिकार हो ही गया नैनोली गांव में हमलावर गुलदार अल्मोड़ा| विकासखंड हवालबाग के नैनोली गांव में हमलावर हो चुके गुलदार को मार…

nainoli gaon me mara gaya guldar
आखिरकार गोली का शिकार हो ही गया नैनोली गांव में हमलावर गुलदार
अल्मोड़ा| विकासखंड हवालबाग के नैनोली गांव में हमलावर हो चुके गुलदार को मार दिया गया है| शिकारी लखपत सिंह ने हिंसक हो चुके गुलदार को मौत की नींद सुला दिया|  यहां गुलदार गांव के आठ लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था| अप्रेल माह से ग्रामीण गुलदार के हमले में घायल हो चुके थे| ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए वन विभाग ने इस गुलदार को मारने के आदेश दिए थे| पिछले 11 दिनों से वन विभाग के कर्मचारियों के साथ ही शिकारी लखपत सिंह गांव में डटे थे| जानकारी के अनुसार पिछले दो दिन पूर्व गुलदार को ट्रेस कर लिया गया था| शाम को गश्त पर निकली शिकारी टीम ने मौका मिलते ही गुलदार को ढेर कर दिया| हमलावर गुलदार के मारे जाने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है|