आखिर कहां लापता हुए चंपावत के जवान चंदन सिंह मनराल

नकुल पंत ।चम्पावत। असम से छुट्टियां बिताने घर आ रहे 15वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल काजल गांव असम में तैनात जवान चंदन सिंह मनराल लापता…

नकुल पंत

।चम्पावत। असम से छुट्टियां बिताने घर आ रहे 15वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल काजल गांव असम में तैनात जवान चंदन सिंह मनराल लापता हो गए । 27 अक्टूबर को जवान चंदन अपने घर चंपावत के लिए रवाना हुए थे । आँखिरी बार उनकी बात लखनऊ पहुंचने पर परिजनों से हुई थी। जब वह 30 अक्टूबर को घर नहीं पहुंच सके तो उनके पुत्र एवं परिजनों द्वारा एसपी धीरेंद्र गुंज्याल को गुमशुदगी की तहरीर दी गई। पुलिस द्वारा जवान के फोन की सर्विलेंस 30 अक्टूबर को अंतिम लोकेशन मुरादाबाद प्राप्त हुई है। जवान के पुत्र संजय द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जीआरपी लखनऊ को भी तहरीर दी गई है। 15वीं बटालियन के अधिकारियों तथा पुलिस द्वारा जवान की खोजबीन जारी है। उधर परेशान परिजनों द्वारा भी जवान की खोजबीन की जा रही है।