Pithoragarh अखिल भारतीय हड़ताल: आंगनबाड़ी वर्करों ने किया प्रदर्शन, पीएम को भेजा मांग पत्र

पिथौरागढ़। केंद्रीय ट्रेड यूनियन संगठनों और फैडरेशनों की दो दिवसीय अखिल भारतीय हड़ताल का समर्थन करते हुए उत्तराखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की पिथौरागढ़ इकाई ने…

IMG 20220328 WA0008

पिथौरागढ़। केंद्रीय ट्रेड यूनियन संगठनों और फैडरेशनों की दो दिवसीय अखिल भारतीय हड़ताल का समर्थन करते हुए उत्तराखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन की पिथौरागढ़ इकाई ने भी सोमवार को धरना प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट में हुए इस धरना प्रदर्शन के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित विभिन्न मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी प्रेषित किया।

ज्ञापन में कहा गया है कि आंगनबाड़ कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी आंगनबाड़ी समेत सभी स्कीम वर्कर्स को नियमित किया जाए और उनका वैधानिक न्यूनतम वेतन सुनिश्चित किया जाए। प्रदर्शनकारियों ने प्रधान मंत्री से उत्तराखंड सरकार को निर्देशित करने की मांग की कि वह आंगनबाड़ी वर्करों से किए गए अपने वादे को पूरा करे। उन्होंने आगनबाड़ी वर्करों की सभी न्यायोचित मांगों को पूरा करने की मांग की है।

प्रदर्शन में संगठन की जिला अध्यक्ष दीपा पांडे, भगवती उप्रेती, हेमा गुरुरानी, उषा, जानकी भंडारी, हेमा जोशी, मीनाक्षी देवी और मीना बिष्ट समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल थी।