आंगनबाड़ी कालाढूंगी (aaganbari kaladhungi) में हुआ बालिका दिवस का आयोजन, किया गया जागरूक

शाकिर हुसैन कालाढूंगी। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कालाढूंगी (aaganbari kaladhungi) वार्ड नम्बर 3 व 4 की आंगनबाड़ी केंद्रों ने संयुक्त रूप से बच्चों के साथ…

शाकिर हुसैन कालाढूंगी। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर कालाढूंगी (aaganbari kaladhungi) वार्ड नम्बर 3 व 4 की आंगनबाड़ी केंद्रों ने संयुक्त रूप से बच्चों के साथ केक काटा तथा बच्चों को उपहार भी भेंट किये। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री शबनम परवीन, रशीदा व गीता आदि उपस्थित रहे।

पॉलिटेक्निक (kaladhungi) के प्रधानाचार्य अखिलेश वर्मा को मिला सम्मान

वहीं जिला कार्यक्रम अधिकारी नैनीताल के निर्देशन में महिला शक्ति केंद्र नैनीताल की टीम द्वारा भीमताल ब्लाक में वार्ड मेम्बर एवं आंगनबाड़ी (aaganbari kaladhungi) कार्यकत्रियों के साथ मिलकर बालिका दिवस मनाया। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनाओ की जानकारी और महिला हेल्प लाईन नम्बर (181) की भी जानकारी दी गई।

aaganbari kaladhungiहल्द्वानी ब्लाक में वन स्टाप के साथ मिलकर बालिका दिवस मनाया जिसमें बालिकाओं को साॅट फिल्म के माध्यम से उनको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया।

Kaladhungi news— कांग्रेस ने बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने पर दिया जोर

महिला शक्ति केंद्र टीम द्वारा 4 बजे गूगल मीट के माध्यम से भी किशोरी बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम नन्दा गौरा योजना, महिला हेल्पलाइन नंबर, चाइल्ड प्रोटेक्शन नम्बर के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान बाल विकास एवं महिला सशक्तिकरण महिला शक्ति केंद्र जिला समन्वयक नमिता पंत व रंजीता सहित जिला समन्वयक, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि उपस्थित रहे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/