हड़कंप : आधार हेल्पलाइन नंबर हुए आँटोसेव, यूजर्स परेशान

दिन भर ट्वीटर हैंडल पर जारी रहा बहस का दौर उत्तरा न्यूज़  डेस्क दिल्ली । शुक्रवार को देश में हजारों स्मार्टफोन यूजर्स उस समय हक्के बक्के रह…

aadhar

दिन भर ट्वीटर हैंडल पर जारी रहा बहस का दौर

उत्तरा न्यूज़  डेस्क

दिल्ली । शुक्रवार को देश में हजारों स्मार्टफोन यूजर्स उस समय हक्के बक्के रह गए जब जब उन्होंने पाया कि यूआईडीएआई का टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर उनके फोन में  आँटोमेटिक सेव हो गया है। परेशान लोगों नेे इसका स्क्रीन शाँट शेयर करना शुरू कर दिया वहीं ट्वीटर पर शिकायतों की बाढ आ गई| शेयर किए जाने वाले मैसेज में लोग अपने परिचितों से अपना फोन चेक करने को कहने लगे| ट्वीट के एक अंश का कहना था कि इससे उनकी गतिविधियों की निगरानी भी की जा सकती है। 
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने हालांकि इसे अज्ञात कारणों से ‘जानबूझकर’ जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश बताया।  यह भी स्पष्ट किया कि उसने किसी निमार्ता या दूरसंचार सेवा प्रदाता से ऐसी सुविधा प्रदान करने के लिए नहीं कहा है।  यूआईडीएआई का कहना है कि एंड्रायड फोन्स में जो आधार हेल्पलाइन नंबर दिख रहा है वह पुराना है और वैध नहीं है। ‘यूआईडीएआई का वैध टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1947 है जो पिछले दो सालों से ज्यादा समय से चल रहा है।’