बिना हेलमेट पेट्रोल भरवाने गए युवक से मारपीट! पंप मालिक और कर्मचारियों ने किया हमला, वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बिथरी चैनपुर क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर युवकों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। बताया जा…

A youth who went to fill petrol without helmet was beaten up

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बिथरी चैनपुर क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर युवकों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक युवक अपनी बाइक में 50 रुपये का पेट्रोल भरवाने आया था, लेकिन बिना हेलमेट होने के कारण पंप के कर्मचारियों ने उससे 70 रुपये मांगे।

इस पर युवक ने विरोध किया और अपने भाई को बुला लिया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते मामला इतना गंभीर हो गया कि पेट्रोल पंप के मालिक और कर्मचारियों ने दोनों युवकों को बंधक बनाकर जमकर पीटा।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें पेट्रोल पंप का एक कर्मचारी हाथ में बंदूक लेकर खड़ा नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद यह मामला चर्चा में आ गया और पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को मुक्त करवाया और अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने पेट्रोल पंप मालिक जसवीर सिंह, मैनेजर विशाल, सेल्समैन शेर सिंह, रोहित, रवि, कमलेश सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को हिरासत में लिया है और जांच जारी है।

Leave a Reply