1 लाख की अवैध शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार

अल्मोड़ा। जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के अन्तर्गत रानीखेत पुलिस ने एक युवक को 26 पेटी देशी शराब…

wine a

अल्मोड़ा। जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के अन्तर्गत रानीखेत पुलिस ने एक युवक को 26 पेटी देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई शराब की कीमत 1 लाख 9 हजार 200 रुपये आंकी जा रही है।
गोपनीय सूचना पर कस्बा चिलियानौला के पास मारूती कार संख्या- यूपी-15-एच-7061 को चैक किये जाने पर चालक राजेन्द्र सिंह उम्र-26 वर्ष पुत्र पूरन सिंह निवासी- ग्राम- बधाण चिलियानौला रानीखेत को 26 पेटी अवैध गुलाब मार्का देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत नारायण सिंह ने बताया कि आरोपी राजेन्द्र सिंह भाधान गाॅव से चिलियानौला अपनी दुकान में अवैध शराब ले जा रहा था। उक्त सम्बन्ध में कोतवाली रानीखेत में आबकारी अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत कर तस्करी में लिप्त वाहन को सीज करते हुए वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। टीम में एसआई सुरेन्द्र सिंह रिग्वाल, एसआई सुनील गोस्वामी, कांस्टेबल कमल गोस्वामी, सिराज हुसैन, प्रेम शंकर, प्रेम राम शामिल थे।