नौकरी करने आया आया युवक 3 महीने बाद ही, मालिक की बेटी को लेकर फरार हुआ लेकिन फिर हुआ ऐसा

फरीदाबाद में 15 वर्ष नाबालिक के साथ दुष्कर्म और अपहरण करने की एक खबर काफी तूल पकड़ रही है। बताया जा रहा है कि यह…

A young man who came to work fled with the owner's daughter after only 3 months, but then this happened

फरीदाबाद में 15 वर्ष नाबालिक के साथ दुष्कर्म और अपहरण करने की एक खबर काफी तूल पकड़ रही है। बताया जा रहा है कि यह काम ऐसे शख्स ने किया है कि लोगों को अब अपने नौकर और सहायकों पर भी विश्वास नहीं होगा। यहां एक ड्राइवर ने अपने मालिक की बेटी के साथ संबंध बनाए और फिर उसका अपहरण कर लिया।

आरोपी की पहचान विक्की कुमार के रूप में हुई है पुलिस ने आरोपी को दुष्कर्म और अपहरण के मामले में अरेस्ट कर लिया है। साथ ही उसे अदालत में भी पेश किया जा रहा है

विक्की कुमार इस्माइलपुर गांव का रहने वाला है और पीड़िता के यहां ड्राइवर की नौकरी करता था। पुलिस ने बताया कि विक्की ने में 2024 में मलिक की बेटी से दोस्ती की धीरे-धीरे दोनों के नजदीकियां बड़ी और आरोपी ने नाबालिक के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए।

उसकी हिम्मत इतनी बढ़ गई कि वह 8 अगस्त को पीड़िता को झांसा देकर घर से ले गया।

इसके बाद दोनों फरीदाबाद से निकलकर उदयपुर चले गए और वहीं रहने लगे। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट तथा अपहरण की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को राजस्थान के उदयपुर से गिरफ्तार किया और नाबालिक को भी बरामद कर लिया है।