बिहार से घूमने आया युवक गंगा में बहा, मौत, घर में मचा कोहराम

बिहार से घूमने आया एक युवक गंगा में बह गया।यह हादसा मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत कौड़ियाला के पास हुआ। यहां गंगा में नहाने गया…

n6016031581713614042583acf564a63f569fa0e3e838e3604213253edfeab9a648cad3c0df6eb8c36e7f6e

बिहार से घूमने आया एक युवक गंगा में बह गया।यह हादसा मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत कौड़ियाला के पास हुआ। यहां गंगा में नहाने गया सीतामढ़ी बिहार निवासी एक युवक तेज बहाव की चपेट में आकर गंगा में बह गया।

पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी है।एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवान ने बताया कि चार युवक की दोपहर करीब 2:00 बजे ऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग पर व्यासी के समीप गंगा नहाने गए थे। गंगा में नहाते समय एक युवक आदित्य कुमार (23 वर्ष) पुत्र अजय कुमार निवासी सनवर्षा, थाना सनवर्षा जिला सीतामढ़ी, बिहार गंगा में कुछ आगे बढ़ा तो तेज बहाव की चपेट में आकर बह गया।

उसके तीन अन्य साथियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। काफी खोजबीन के बाद भी युवक का कुछ पता नहीं चल पाया। थाना प्रभारी निरीक्षक मुनिकीरेती रितेश शाह ने बताया कि चारों युवक चोपता घूमने गए थे, वहां से लौटते समय हुए यहां नहाने के लिए रुके थे।