बेटी के साथ दूध लेने गया युवक, कार्डियक अरेस्ट से गई जान

उज्जैन शहर के नेहरू नगर क्षेत्र में एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां 32 साल के युवक को अचानक हार्ट अटैक…

A young man went to get milk with his daughter, died of cardiac arrest

उज्जैन शहर के नेहरू नगर क्षेत्र में एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां 32 साल के युवक को अचानक हार्ट अटैक आ गया जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब युवक अपनी बेटी के साथ दूध डेयरी पर दूध और अन्य सामग्री लेने गया था।

पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मृतक की पहचान विजय ढोली के रूप में हुई है जो नेहरू नगर का निवासी था। विजय की उम्र 32 साल बताई जा रही है। सोमवार रात वह अपनी बेटी के साथ पास की डेयरी दुकान पर दूध खरीदने गया था।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विजय ने जैसे ही अपनी जेब से पैसे निकले वह अचानक जमीन पर गिर गया। आसपास के लोगों ने तुरंत उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन वह दोबारा गिर पड़ा और अचेत हो गया। घबराए हुए लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उनके मौत की खबर से परिवार में मातम पसर गया।

Leave a Reply