रंजिश में युवक को बेरहमी से पीटा, हाईवे पर फेंका; ट्रक ने 50 मीटर तक घसीटा, मौत का खौफनाक मंजर CCTV में कैद

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। आपसी रंजिश के चलते कुछ…

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-9 पर एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। आपसी रंजिश के चलते कुछ दबंगों ने एक युवक को घर से बुलाकर पहले बेरहमी से पीटा और फिर हाईवे पर फेंक दिया। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक के नीचे आने से युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

मृतक युवक की पहचान अक्षित विश्नोई के रूप में हुई है। इस भयावह घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पूरी वारदात कैद हो गई। मृतक के पिता कुलदीप सिंह ने बताया कि उनके बेटे की सोनू कश्यप नाम के व्यक्ति से रंजिश चल रही थी। इसी को लेकर धर्मेंद्र नाम के व्यक्ति ने उसे फोन कर नाईपुरा बुलाया।

ढाबे पर कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद हमला

अक्षित जब वहां पहुंचा तो एक ढाबे पर रुका और कोल्ड ड्रिंक पी। तभी वहां पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों में से एक स्कूटी से आया और आवाज देकर अन्य लोगों को बुला लिया। इसके बाद उन्होंने अक्षित के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे हाईवे किनारे बेरहमी से पीटा।

हाईवे पर फेंककर ट्रक से कुचलवाया

हमलावरों ने अक्षित को एक गाड़ी के सामने फेंक दिया, जिससे वह ट्रक के टायर में फंस गया और करीब 50 मीटर तक घसीटता चला गया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

परिवार का दर्द और न्याय की मांग
मृतक के पिता ने रोते हुए कहा, “मेरा इकलौता बेटा था, इन दरिंदों ने मेरी दुनिया उजाड़ दी। मैं सरकार से न्याय की मांग करता हूं।” परिजनों ने थाने में तहरीर दे दी है और पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।