शादी समारोह में युवक ने नान पर थूका, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

मेरठ जिले में एक शादी समारोह के दौरान एक युवक द्वारा तंदूर में नान लगाने से पहले उस पर थूकने की शर्मनाक घटना सामने आई…

A young man spit on naan at a wedding ceremony

मेरठ जिले में एक शादी समारोह के दौरान एक युवक द्वारा तंदूर में नान लगाने से पहले उस पर थूकने की शर्मनाक घटना सामने आई है। किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। वीडियो वायरल होते ही हिंदू संगठनों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और पुलिस से कार्रवाई की मांग की।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवक इमरान पुत्र यूनुस को गिरफ्तार कर लिया है। नगर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र का निवासी है और 21 फरवरी को थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के प्रेम मंडप में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल था। वहां वह तंदूर में नान बना रहा था और वीडियो में साफ दिखा कि वह तंदूर में लगाने से पहले नान पर थूक रहा था।

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों ने उसे कड़ी सजा देने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों। पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

यह पहली बार नहीं है जब उत्तर प्रदेश में इस तरह की घटना सामने आई हो। पिछले कुछ वर्षों में मेरठ और आसपास के इलाकों में रोटी या नान पर थूकने के कई मामले सामने आ चुके हैं। जनवरी में मेरठ के हापुड़ रोड पर भी ऐसी ही एक घटना घटी थी। इसके अलावा, 21 फरवरी 2021 को अरोमा गार्डन, 10 मई 2022 को खरखौदा थाना क्षेत्र, 17 दिसंबर 2022 को मवाना थाना क्षेत्र और 17 दिसंबर 2024 को जानी थाना क्षेत्र के पस्तरा गांव में भी इसी तरह की घटनाएं रिपोर्ट की गई थीं।

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिससे भविष्य में कोई ऐसी हरकत करने की हिम्मत न करे।

Leave a Reply