9वी की छात्रा को युवक ने भेजा आई लव यू का मैसेज फिर घर वालों ने सिखाया ऐसा सबक, Video वायरल

तेलंगाना के महबूबा बाद जिले के एक स्कूल के वार्डन को अपनी छिछोरी हरकत का खामियाजा काफी बुरी तरह भुगतना पड़ा। बताया जा रहा है…

A young man sent a message of 'I love you' to a 9th grade student, then the family members taught him such a lesson, video goes viral

तेलंगाना के महबूबा बाद जिले के एक स्कूल के वार्डन को अपनी छिछोरी हरकत का खामियाजा काफी बुरी तरह भुगतना पड़ा। बताया जा रहा है कि उसने नवी कक्षा की छात्रा को मैसेज भेजा।

दरअसल वार्डन ने छात्रा को आई लव यू लिखकर टेक्स्ट मैसेज कर दिया जिसके बाद छात्रा के घर वाले और रिश्तेदार स्कूल पहुंच गए। उन्होंने प्रिंसिपल से इस बारे में शिकायत की। इसी दौरान जब उन्हें वार्डन दिखा तो उन्होंने उसकी पिटाई कर दी।

महबूबाबाद मंडल के एक गांव की रहने वाली गडे रुक्मा रेड्डी मेमोरियल हाई स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को स्कूल के एक युवा वार्डन ने परेशान किया। स्कूल के हॉस्टल में रहने वाली छात्रा हाल ही में तीन दिन के लिए अपने घर पर छुट्टी के लिए गई थी इसी दौरान वार्डन ने छात्रा को यह मैसेज भेज दिया।

बताया जा रहा है की छात्रा ने घर पर रहते हुए वार्डन अब्राहम को उसके मोबाइल फोन पर हाय लिखकर मैसेज किया। इसके बाद दोनों के बीच टेक्स्ट मैसेज के जरिए बातचीत होने लगी जिसके बाद वार्डन ने उसे आई लव यू मैसेज लिखकर भेज दिया।

वार्डन की हरकतों से परेशान होकर छात्रा ने अपने पिता को इस बारे में बताया। इसके बाद छात्रा के परिवार ने स्कूल प्रिंसिपल से इस बारे में शिकायत की और उसे तत्काल हटाने की मांग की। इसी दौरान वॉर्डन स्कूल में दिख गया तो छात्रा के माता-पिता और रिश्तेदारों ने उसका विरोध किया और उसकी पिटाई कर दी।

छात्रा के घर वालों ने वार्डन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और उसे स्कूल से निकालने पर जोर दिया। वॉर्डन को पिटने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से लड़की के घर वाले और रिश्तेदार वॉर्डन को पीटते नजर आ रहे हैं।