अल्मोड़ा ब्रेकिंग— पहाड़ी से गिरा साइकिल सवार युवक… मौत(death)

A young man riding a bicycle fell from the hill… death अल्मोड़ा, 15 जुलाई 2020 यहां नगर से लगे उदय शंकर संगीत एवं नृत्य अकादमी…

death

A young man riding a bicycle fell from the hill… death

अल्मोड़ा, 15 जुलाई 2020 यहां नगर से लगे उदय शंकर संगीत एवं नृत्य अकादमी भवन के पास एक साइकिल सवार युवक की पहाड़ी से गिरकर मौत(death) हो गई. सूचना पर एनटीडी पुलिस मौके पर पहुंच गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक अल्मोड़ा—पिथौरागढ़ हाइवे में नगर से लगे फलसीमा के पास आज सुबह ग्रामीणों ने एक युवक का शव पड़ा देखा. ​

सूचना पर एनटीडी चौकी प्रभारी संतोष देवरानी व उनकी टीम मौके पर घटनास्थल पहुंची. फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है. युवक की उम्र करीब 23 वर्ष बताई जा रही है.


बताया जा रहा है कि युवक उदय शंकर संगीत एवं नृत्य अकादमी भवन के पास से साईकल के साथ पहाड़ी से नीचे गिर गया. घटनास्थल के पास खड़ी पहाड़ी है जिससे युवक नीचे वाली सड़क में जा गिरा. उसकी मौके पर मौत (death)
हो गई.