जेईई की तैयारी में जुटे युवक ने फांसी लगाकर जीवनलीला की समाप्त, व्हाट्सएप में किया था यह मैसेज

जेईई की तैयारी में जुटे उत्पल रस्तोगी ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। फांसी लगाने से पहले उत्पल एक कागज में लिखा की…

04 02 2023 dead body 23318858

जेईई की तैयारी में जुटे उत्पल रस्तोगी ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। फांसी लगाने से पहले उत्पल एक कागज में लिखा की व्हाट्सएप देख लें। जिसके बाद पुलिस ने दोस्तो से बातचीत कर उनके फोन भी खंगाले।

जानकारी के अनुसार हल्द्वानी स्थित कलावती कालोनी निवासी 19 वर्षीय उत्पल रस्तोगी जेईई की तैयारियों में जुटा हुआ था,जिसका शव शुक्रवार को फांसी के फंदे से लटका मिला। शव ने पास मिले कागज़ के टुकड़े पर कमीडीट सुसाइड और चेक व्हाट्सएप लिखा था। जब पुलिस ने मामले में जांच की तो पता चला कि उत्पल और उसके दो दोस्तों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बना हुआ था।

जिसमें उत्पल ने अंतिम मैसेज किया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार उत्पल ने लिखा था कि “मरने वाले से आखिरी बार क्या कहा जा सकता है…” जिस पर उसके एक दोस्त ने उससे पूछा भी था कि इसका क्या मतलब है लेकिन उत्पल की तरफ से इस पर कोई जवाब नही दिया गया था। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रहीं है।