छत्तीसगढ़ में रायपुर से ससुराल कसडोल जर युवक की यात्रा के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने की वजह से मौत हो गई। यह दुखद घटना शनिवार शाम 4:00 बजे पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पहदा के पास घटी।
मृतक रायपुर का रहने वाला था और छत्तीसगढ़ विधानसभा में वाहन चालक के पद पर कार्यरत था। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
मृतक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बस में सवार होकर ससुराल जा रहा था। पलारी से करीब 2 किलोमीटर पहले उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके चलते दंपति बस से नीचे उतर गया। कुछ ही समय में युवक की हालत और खराब हो गई और वह चक्कर खाकर गिर गया। पत्नी और आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल मदद के प्रयास किए।
स्थानीय लोगों की सहायता से 108 एंबुलेंस को बुलाकर युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी ले जाया गया। डॉक्टर ने उसकी जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने हार्ट अटैक या ब्रेन हेमरेज की आशंका जताई है। मौत के सही कारणो का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा।
पलारी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई मृतक के परिजनों के आने के बाद रविवार सुबह की जाएगी। मृतक का नाम हरीश कश्यप बताया जा रहा है।