सफर करने के दौरान अचानक हुई युवक की मौत, पत्नी और बच्चों के साथ बैठा था बस में, रास्ते में चली गई जान

छत्तीसगढ़ में रायपुर से ससुराल कसडोल जर युवक की यात्रा के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने की वजह से मौत हो गई। यह दुखद घटना शनिवार…

n6600465861744519234696e93bab6e9138deecf4b165c8a5ff093b6ed961d2f857f33c85556b7602cfc08f

छत्तीसगढ़ में रायपुर से ससुराल कसडोल जर युवक की यात्रा के दौरान अचानक तबियत बिगड़ने की वजह से मौत हो गई। यह दुखद घटना शनिवार शाम 4:00 बजे पलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पहदा के पास घटी।


मृतक रायपुर का रहने वाला था और छत्तीसगढ़ विधानसभा में वाहन चालक के पद पर कार्यरत था। अचानक हुई इस घटना से पूरे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।


मृतक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बस में सवार होकर ससुराल जा रहा था। पलारी से करीब 2 किलोमीटर पहले उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके चलते दंपति बस से नीचे उतर गया। कुछ ही समय में युवक की हालत और खराब हो गई और वह चक्कर खाकर गिर गया। पत्नी और आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल मदद के प्रयास किए।


स्थानीय लोगों की सहायता से 108 एंबुलेंस को बुलाकर युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलारी ले जाया गया। डॉक्टर ने उसकी जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने हार्ट अटैक या ब्रेन हेमरेज की आशंका जताई है। मौत के सही कारणो का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा।


पलारी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई मृतक के परिजनों के आने के बाद रविवार सुबह की जाएगी। मृतक का नाम हरीश कश्यप बताया जा रहा है।