ताकुला में पेड़ से चारा पत्ती काट रही महिला आई करंट की चपेट में

A woman who was cutting fodder leaves from a tree in Takula got electrocuted अल्मोड़ा, 14 जनवरी 2024- ताकुला के सुनोली निवासी बचुली देवी पत्नी…

uttra news

A woman who was cutting fodder leaves from a tree in Takula got electrocuted

अल्मोड़ा, 14 जनवरी 2024- ताकुला के सुनोली निवासी बचुली देवी पत्नी अर्जुन राम उम्र 45 वर्ष अपने घर के पास पेड़ से चारा पत्ती काट रही थी तभी झूलते बिजली के तारों के कारण करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई ।


ग्रामीणों द्वारा घायल बचूली देवी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताकुला ले जाया गया जहां से उसे बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा के लिए रेफर कर दिया गया।


ग्राम प्रधान मीना देवी ने बताया कि गांव में विद्युत तार जगह-जगह झूल रहे हैं,कई बार विद्युत विभाग एवं प्रशासन को अवगत कराया जा चुका है बावजूद इसके विभाग द्वारा कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई जिसका परिणाम आज की घटना है।उन्होंने पीड़िता को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है ।

इधर ग्रामीणों ने बताया है कि घटना के तुरंत बाद विद्युत विभाग द्वारा आनन फानन में संबंधित पेड़ की लापिंग कर दी गई है।