परिवार न्यायालय में आई महिला के साथ पति और सास ने की मारपीट, मुकदमा दर्ज

परिवार न्यायालय लक्सर में तारीख पर आई महिला को उसके पति और सास ने लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। घायल महिला को उपचार…

A woman who came to the family court was beaten up by her husband and mother-in-law; a case has been filed

परिवार न्यायालय लक्सर में तारीख पर आई महिला को उसके पति और सास ने लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्सर ले जाया गया। वहीं आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


गौरतलब है कि, लक्सर मोहल्ला सिमली की एक महिला का करीब 3 वर्षों से पति से विवाद चला आ रहा है। महिला का लक्सर परिवार न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है। महिला अपने भाई और बुजुर्ग पिता के साथ परिवार न्यायालय में तारीख पर आई हुई थी। तारीख की कार्यवाही खत्म होने के बाद महिला अपने परिजनों के साथ न्यायालय से बाहर आई। न्यायालय से बाहर आकर महिला अपने पिता के साथ घर लौटने की तैयारी में थी।

महिला जैसे ही अपने पिता के साथ अदालत परिसर से निकली, वैसे ही उसके ससुराल वाले उसके पीछे लग गए। आरोप है कि इसी दौरान महिला के ससुराल वालों ने उसे केवी इंटर कॉलेज के पास रोककर घेर लिया। देखते ही देखते महिला को लाठी डंडों से पीटा जाने लगा। आरोप है कि उसे पीटने में उसका पति और सास शामिल थे। इस दौरान महिला घायल हो गई।

घायल महिला को लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उपचार के बाद महिला ने लक्सर कोतवाली में पति और सास के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर पति राहुल कुमार पुत्र सतीश कुमार और सास सुषमा पति सतीश कुमार निवासी सिमली नगर पंचायत लक्सर के खिलाफ भारतीय न्याय सहिता की धारा 115 (2), 351 (2), 352 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू शुरू कर दी है।

राजीव रौथाण, कोतवाली प्रभारी, लक्सर ने बताया कि ‘ससुराल वालों द्वारा एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।’