कैंसर की बीमारी से जूझ रही महिला ने केरोसिन डालकर खुद को लगाई आग: मौत

रानीखेत सहयोगीकैंसर की बीमारी से जूझ रही महिला ने खुद पर कैरोसिन छिड़ककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर डाली। इलाज को हल्द्वानी ले जाते वक्त महिला…

रानीखेत सहयोगी
कैंसर की बीमारी से जूझ रही महिला ने खुद पर कैरोसिन छिड़ककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर डाली। इलाज को हल्द्वानी ले जाते वक्त महिला ने आधे रास्ते में दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों व बच्चों को रो—रो कर बुरा हाल है।
जानकारी मुताबिक रानीखेत सल्मानी मोहल्ला निवासी शाजिया उम्र 28 वर्ष पत्नी मुर्सलीन करीब दो सालों से कैंसर की बीमारी से जिदंगी की लड़ाई लड़ रही थी। इलाज में काफी सारा पैसा खर्च हुआ। लेकिन शाजिया बीमारी से बाहर नहीं निकल पाई। आर्थिक स्थिति ठीक न होने व बीमारी से तंग आकर गुरुवार की शाम महिला ने घर के दूसरे कमरे में जाकर खुद के उपर कैरोसिन डाल कर आग लगा दी। चीख पुकार सुन दूसरे कमरे से परिजन वहां पहुंचे तो उनके होश फख्तां हो गये। आनन फानन में महिला को नगर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया। स्थिति गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने महिला को हल्द्वानी एसटीएच के लिए रेफर ​कर दिया। लेकिन महिला ने आधे रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतका के दो बच्चे बताये जा रहे है।