ब्यूटी पार्लर में तैयार हो रही कस्टमर के बैग से 3 तोले के सोने के हार में हाथ साफ कर महिला हुई फरार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बीते दिनों 14 अक्टूबर को पंचवटी कालोनी करायल हल्द्वानी निवासी विकास जोशी ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा था कि उनकी पत्नी एक ब्यूटी…

A woman ran away after stealing a gold necklace worth 3 tolas from the bag of a customer getting ready in a beauty parlor; police arrested her

बीते दिनों 14 अक्टूबर को पंचवटी कालोनी करायल हल्द्वानी निवासी विकास जोशी ने पुलिस में तहरीर देते हुए कहा था कि उनकी पत्नी एक ब्यूटी पार्लर तैयार होने के लिए गई थी और वह अपने साथ जेवरात भी ले गयी थी लेकिन वहां से सोने का हार चोरी हो गया। जिस पर पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

वही एसएसपी के निर्देश में पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास से चोरी में लिप्त महिला का पता लगाकर अभियुक्ता को चोरगरिया रोड़ उपखनिज निकासी गेट नन्धौर द्वितीय के सामने से मय वाहन स्कूटी नं. UK04AG 2603 के उसके द्वारा चोरी किये गये सोने के हार के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। उक्त अभियुक्ता के विरुद्ध पूर्व में चोरी के 07 अभियोग पंजीकृत हैं।

गिरफ्तार अभियुक्ता – जसलीन कौर उर्फ प्रीति पुत्री मनोहर सिंह निवासी आवास-विकास विवेकानन्द स्कूल के सामने, थाना – हल्द्वानी, जनपद- नैनीताल उम्र- 21 वर्ष,

बरामदगी -एक अदद पीलीधातु की गले की हार (कीमत करीब तीन लाख रूपये) व वाहन स्कूटी नं0- UK04AG 2603