महिला ने रोड क्रॉस कर रहे 10 वीं के छात्र को कुचला, सड़क पर तड़पता छोड़ भाग गई, इलाज के दौरान मौत

सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहें है। वही अब हल्द्वानी में एक और सड़क हादसा सामने आया है। वही अब दर्दनाक सड़क…

A woman crushed a 10th class student crossing the road, left him writhing in pain on the road and fled, he died during treatment

सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहें है। वही अब हल्द्वानी में एक और सड़क हादसा सामने आया है। वही अब दर्दनाक सड़क हादसे में एक 10वीं की छात्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जिस कार से हादसा हुआ है, उसे शहर के एक रसूखदार परिवार और बनभूलपुरा हिंसा के आरोपी की बहू चला रही थी।

सड़क हादसे में घायल 10वीं के छात्र की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह छात्र बरेली रोड पार करने की कोशिश कर रहा था, तभी यह हादसा हुआ। छात्र अपनी विधवा मां का इकलौता बेटा था। छात्र के मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार अंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक बरेली रोड निवासी भानु सागर (15 वर्ष) पुत्र स्व. रविंद्र कुमार निजी स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र था। वह यहां अपनी मां के साथ रहता था, जबकि विद्युत विभाग में कार्यरत उसके पिता रविंद्र की 15 साल पहले ड्यूटी के दौरान मौत हो गई थी।

भानु के मामा मदन सिंह ने बताया कि 17 अगस्त को भानु किसी काम जा रहा था, बरेली रोड पर सड़क पार करते समय उसे कार ने रौंद दिया इस कार को महिला चला रही थी। महिला का पति बनभूलपुरा हिंसा के आरोपी है और एक रसूखदार परिवार से ताल्लुक रखती है।

यह महिला भानु को कार से कुचलने के बाद सड़क पर तड़पता छोड़ फरार हो गई। घायल को नैनीताल रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। कोतवाली पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार ने पुलिस में तहरीर दी है आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।