गैस सिलेंडर फटने महिला व दो बच्चे हुए घायल, क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक कॉलोनी में अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस दौरान घर में मौजूद महिला और दो बच्चे घायल हो गए।…

A woman and two children were injured in a gas cylinder explosion, creating panic in the area

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक कॉलोनी में अचानक गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस दौरान घर में मौजूद महिला और दो बच्चे घायल हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से निजी अस्पताल में भर्ती कराया । जहां पर मां और बेटों का उपचार दिया जा रहा है। वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।

मिली जानकारी के मुताबिक, पूरी घटना आज सुबह की है। जब अचानक सीतापुर की गणेश विहार कॉलोनी में गली नं 4 में अनिल अग्रवाल के घर में अचानक जोरदार धमाके के साथ गैस सिलेंडर फट गया। तेज धमाके की आवाज सुन मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं, सिलेंडर फटने से घर पर मौजूद अनिल की पत्नी और बच्चे घायल हो गए। घायलों की पहचान गीता, संकेत, अनिकेत के तौर पर हुई है।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि घटना सीतापुर की गणेश विहार कॉलोनी में गली नंबर 4 की है। जहां अनिल अग्रवाल के घर में गैस सिलेंडर फटने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भिजवा दिया है, जहां अनिल की पत्नी और उनके बच्चों का उपचार चल रहा है।

सिलेंडर को सीधी धूप, गर्मी और ज्वलनशील पदार्थों से दूर रखें। सिलेंडर को न घुमाएं, न घसीटें और न ही खिसकाएं। सिलेंडर के वाल्व पर सुरक्षात्मक कैप लगाकर रखें। सिलेंडर और नली में लीक की नियमित समय पर जांच करते रहें

खाना बनाने से पहले रेगुलेटर नॉब और लीकेज चेक करने के बाद ही लाइटर जलाएं। इसके अलावा खाना बनाने के बाद अच्छी तरह से रेगुलेटर नॉब और चूल्हे को बंद करें। गैस सिलेंडर से जुड़ी जानकारी के लिए अपने गैस एजेंसी या कस्टमर केयर का नंबर रखें