Almora breaking— डेढ़ लाख से अधिक कीमत की अवैध शराब के साथ एक तस्कर(Wine smuggler) दबोचा… वाहन सीज

Wine smuggler

Wine smuggler 1

Wine smuggler caught with illegal Wine

अल्मोड़ा, 18 जुलाई 2020
अवैध शराब की तस्करी करने वालों पर पुलिस पैनी नजर बनाई हुई है. लमगड़ा पुलिस ने डेढ़ लाख से अधिक कीमत की अवैध शराब के साथ एक तस्कर (Wine smuggler) को गिरफ्तार किया है. एक वाहन भी सीज किया है.

थानाध्यक्ष सुनिल सिंह बिष्ट ने बताया कि सूचना पर जैंती से आगे पंचर की दुकान के पास पिकप संख्या- यूके 04 सीबी 5624 को रोक कर चैकिंग की गई.

वाहन में नवीन चन्द्र छिमवाल पुत्र गोपाल दत्त छिमवाल (Wine smuggler) निवासी वार्ड नं0 6 कालाढूंगी जिला नैनीताल के कब्जे से कुल-25 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. बरामद शराब की कीमत पुलिस 165600 रुपये आंक रही है.

Wine smuggler 1
अवैध शराब का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, फोटो— उत्तरा न्यूज

पुलिस ने आरोपी(Wine smuggler) को गिरफ्तार कर थाना लमगड़ा में धारा-60/72 आबकारी अधिनियम, 51 बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2/3 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है. तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया है.

पुलिस टीम में चौकी प्रभारी एसआई गौरव जोशी, कांस्टेबल शादाब खान, विनोद डसीला, मनोज कोहली आदि मौजूद थे.