यहां अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, दो की मौत, चार घायल

हरचनौली में पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत चार को किया रेफर बेतालघाट: रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर हरचनौली के समीप एक पिकअप वाहन…

IMG 20240610 WA0167 scaled

हरचनौली में पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत चार को किया रेफर

बेतालघाट: रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर हरचनौली के समीप एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत व चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात बेतालघाट महोत्सव से खरीददारी कर करीब14 लोग पिकअप वाहन से अपने घर को लौट रहे थे।

वाहन रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर हरचनौली के समीप पहुंचा ही था कि अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरा। सूचना मिलते ही बेतालघाट थानाध्यक्ष टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने रेस्क्यू अभियान शुरू किया। हादसे में दो लोग उमेद सिंह पुत्र टीका सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी ग्राम- नैनीचक तहसील बेतालघाट जिला नैनीताल, मीनाक्षी बोहरा पुत्री भागवत सिंह उम्र 15 निवासी खैराली बुगा तहसील बेतालघाट जिला नैनीताल की मौत हो गई।

वहीं चार लोग बबीता कठायत पुत्री प्रथ्वी पाल (12) ऊंचा कोट तहसील बेतालघट जिला नैनीताल, कंचन कठायत पुत्री पृथ्वी पाल सिंह उम्र (15) निवासी ग्राम ऊंचाकोट तल्लग तहसील बेतालघाट जिला नैनीताल, दीपा पत्नी वीरेंद्र (24)निवासी बर्धो तहसील बेतालघट जिला नैनीताल, पना देवी पुत्री पृथ्वी पाल सिंह उम्र (15) निवासी ग्राम ऊंचाकोट तहसील बेतालघाट जिला नैनीताल गंभीर रूप से घायल हो गए। बेतालघाट थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। जिन्हें निजी वाहन से CHC बेतालघाट पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चारों को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया। वाहन सवार अन्य लोग सुरक्षित है।