गुरविंदर की इस नेकी को सलाम, जरूरतमंद बच्चों की आँनलाईन शिक्षा के लिए शुरु की अनोखी मदद

जरूरतमंद बच्चों की आँनलाईन शिक्षा के लिए शुरु की अनोखी मदद

IMG 20200909 142444

Salute to this goodness of Gurvinder, a unique help for online education of needy children जरूरतमंद बच्चों की आँनलाईन शिक्षा के लिए शुरु की अनोखी मदद

जरूरतमंद बच्चों की आँनलाईन शिक्षा के लिए शुरु की अनोखी मदद

हल्द्वानी, 09सितंबर 2020- कोरोना संक्रमण से जनजीवन का हर हिस्सा प्रभावित हुआ है लेकिन सामान्य या कमजोर आर्थिक स्थिति वाले लोगों को इस दौर में गुजर बसर की गाड़ी सरकाने में काफी जद्दोजहद करनी पढ़ रही है|


इस दौर में नौकरी, व्यवसाय और बच्चों की पढ़ाई सभी का तरीका बदल गया है|
अब पढ़ाई के लिए केवल कापी किताब ही नहीं बल्कि एक एंड्रायड फोन भी जरूरी हो गया है| ऑनलाईन शिक्षा के दौरान वो बच्चे जिनके की पास एंड्राइड फ़ोन नहीं है उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। यह बच्चे जरूरतमंद तो हैं पर आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है कि वह एंड्रायड फोन खरीद सकें|
इस प्रकार के बच्चों की पढ़ाई और व्यथा को देखते हुए हल्द्वानी के प्रसिद्ध समाजसेवी गुरविंदर सिंह चड्डा ने मानवीय मुहिम छेड़ी है|

हमेशा स्वास्थ सेवाओं में आम, अनजान व जरूरतमंदों के मददगार बनने वाले चड्डा वे इस बार ऐसे जरूरतमंद बच्चों की मदद का बीड़ा उठा़या है|

वह जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए सहयोग अभियान चला रहे हैं और सहयोग के दम पर ही पांच बच्चों को एंड्रायड फोन उपलब्ध करा चुके हैं|

एंड्रायड फोन लेने आ रहे बच्चों के चेहरे की चमक बताने को काफी है कि आनलाइन शिक्षा जारी रखने के लिए यह फोन उनके लिए कितना जरूरी है|

अधिकांश बच्चे कमजोर आर्थिक स्थिति वाले घरों के हैं किसे के पिता मजदूरी करते है तो किसी के चाय की दुकान पर काम करते हैं| चड्डा के अनुसार कल तीन व आज दो बच्चों को दानदाताओं के सहयोग से मोबायल फोन दिए गए| उन्होंने बतायाकि मोबाइल पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे ।
दिव्या कक्षा 5 में पढ़ती है उसके पिता किसी चाय की दुकान में कार्यरत हैं।
वहीं खुशी कक्षा 8 में पढ़ती है उसके पिता जो कि माँ की भी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और किसी के घर मे कार्य करते हैं | बताया कि आज एक मोबाइल संदीप वर्मा और दूसरा सरदार मारवाह ने देकर के बच्चों की चिंता को दूर कर उनकी शिक्षा जारी रखने में मदद की ।
आगे भी मोबाईल देने का अभियान जारी है ।अभी करीब 50 बच्चों की और रिक्वेस्ट आयी है । उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति नया या पुराना फोन दान करना चाहता है तो ऐसे बच्चों के सहयोग को आगे आए। आप सहयोग के लिए गुरविंदर सिंह चढ्डा से 9897502131 नंबर पर सहयोग कर सकते हैं|