दुखद :एलटी लाइन की चपेट में आकर बच्चे की दर्दनाक मौत

रामनगर। सिंचाई नहर के करीब से गुजर रही बिजली की एलटी लाइन की चपेट में आने से एक बारह साल के बच्चे की मौके पर…

मृतक बालक अरूण ( फाइल फोटो )

रामनगर। सिंचाई नहर के करीब से गुजर रही बिजली की एलटी लाइन की चपेट में आने से एक बारह साल के बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बच्चे के परिजन बिना किसी पुलिस कार्यवाही के अपने बच्चे का शव मौके से उठाकर ले गये। घटना के बाद से परिजनो में कोहराम मचा हुआ है। घटना चिल्किया इलाके की है।

https://uttranews.com/2019/07/28/update-vahan-durghatna-me-mritko-ki-sankhya-4-pahuchi/

जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर ग्राम चिल्किया निवासी विक्रम सिंह चौहान का बारह वर्षीय पुत्र अरुण अपने घर के पास ही स्थित आयशर एजेंसी के सामने से गुजर रहा था। बताया जाता है कि जिस क्षेत्र से अरूण गुजर रहा था तो उस ईलाके में विद्युत विभाग की एक एलटी लाईन भी उपर से गुजर रही थी। इस एलटी लाईन के तार काफी नीचे तक झुके हुये थे। अरूण के इस ईलाके से गुजरने के दौरान लाईन का तार उसके माथे से जैसे ही टकराया तो अरूण बिजली लाईन की चपेट में आ गया। बिजली के जोरदार लगे झटके के कारण अरुण मौके से छिटककर वहीं से गुजरने वाली सिंचाई नहर में जा गिरा। इससे पहले की किसी की समझ में कुछ आता अरुण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे अरूण के परिजन उसे उपचार के लिये तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर चिकित्सको की टीम ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाफ मृतक के परिजन अरूण का शव बिना पोस्टमार्टम कराये ही अपने साथ अपने घर ले गये। इस मामले में कुछ लोगो का कहना है कि नहर के पास स्थित विद्युत पोल से नदी में अर्थिंग आने के कारण करंट फैल गया था तो कुछ लोगो का कहना है कि पोल से तार टूटने के कारण नहर में ही करंट फैला था। मृतक के परिजन भी अरूण की मौत करंट की वजह से होना बता रहे है। बहरहाल इस दुखदायी घटना के बाद बच्चे के घर में कोहराम मचा हुआ है।

https://uttranews.com/2019/07/28/car-par-gira-bolder-aur-malba/