बेंगलुरु में हुआ दर्दनाक हादसा, पार्क की गई गाड़ी से फंसकर गिर गया बच्चा फिर पीछे से आ रही गाड़ी ने कुचल दिया सिर

चामराजपेट विधानसभा क्षेत्र से एक बेहद दुखद और हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है। यहां एक 7 साल के बच्चे की सड़क पर…

A tragic accident happened in Bengaluru, a child got stuck in a parked car and fell down, then a car coming from behind crushed his head

चामराजपेट विधानसभा क्षेत्र से एक बेहद दुखद और हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है। यहां एक 7 साल के बच्चे की सड़क पर अजीबोगरीब तरीके से मौत हो गई। यह दुर्घटना दोपहर के समय की है। यह घटना बेंगलुरु के चामराजपेट के हेल गुड्डदाहल्ली में हुई।

बताया जा रहा है यहां किसी ने एक स्कूटी पार्क कर दी थी जिसकी वजह से बच्चा उसके हैंडल में गलती से कंधा टकराने से जमीन पर अचानक गिर गया। इसके बाद वही पीछे से आ रहे एक माल वाहक वाहन लड़के के सिर के ऊपर से गुजर गया जिसकी वजह से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आ रहा है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि गेट के सामने कुछ स्कूटी खड़ी हुई है। इसी दौरान एक व्यक्ति जा रहा होता है। उसके पीछे से एक 7 वर्षीय छोटा बच्चा आ रहा होता है। बच्चा जैसे ही घर के बाहर सड़क के किनारे पार्क की गई स्कूटी के पास पहुंचता है, वैसे ही वह स्कूटी के हैंडल से टकरा जाता है जिससे वह लड़खड़ाकर नीचे गिर जाता है।

इसी बीच पीछे से आ रही एक माल वाहक गाड़ी बच्चे के सिर को कुचल देती हैं, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो जाती है। इस घटना के बाद माल वाहक रुक जाता है। पीछे से आ रहे हैं कुछ लोगों की नजर जब इस पर पड़ती है तो वह तुरंत बच्चे को वाहन के नीचे से खींचकर साइड में करते हैं। इस दौरान माल वाहक वाहन में सवार एक व्यक्ति उतरता है और आगे की तरफ भाग जाता है।

हालांकि इस मामले में पुलिस ने भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। इसको लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ रही है। घटना के इस वीडियो को देखकर लोग काफी गुस्से में दिखाई दे रहे हैं।