नैनीताल में गणेश जी की मूर्ति विसर्जित करके लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 21 श्रद्धालु हुए घायल

कोसी नदी में भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जित करने के बाद लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली का बैलेंस बिगड़ गया और रामनगर के…

A tractor trolley full of devotees returning after immersing Ganesha idol in Nainital overturned, 21 devotees injured

कोसी नदी में भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जित करने के बाद लौट रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली का बैलेंस बिगड़ गया और रामनगर के गर्जिया मंदिर परिसर में वह पलट गई। बताया जा रहा है इस हादसे में उधम सिंह नगर और यूपी के 21 श्रद्धालु घायल हो गए हैं।

नैनीताल गंभीर रूप से घायल दो श्रद्धालुओं को रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रॉली में 35 से भी ज्यादा लोग सवार थे।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम सुल्तानपुर पट्टी (उधम सिंह नगर) के पास किशनपुर मसवासी (सीतारामपुर) से 35 श्रद्धालुओं का एक समूह गणेश प्रतिमा विसर्जित करने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली से रामनगर गर्जिया मंदिर पहुंचा। लौटते समय ढिकुली के पास मोड़ पर ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई।

इस हादसे के होने के बाद वहां में सवार सभी श्रद्धालु चीखने चिल्लाने लगे। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से रामनगर अस्पताल पहुंचाया, जिसमें हरवती देवी और नीतू को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से घटना की जानकारी ली।

उनका इलाज रामनगर में चल रहा है।
ओमकार दिवाकर, अमित, दीपाली, अक्षरा, सचिन, रोहित कुमार, सोना, रोहित, अभिषेक, अंकित, आदेश, दीपक, सुरेश, मीनाक्षी, सानिया, माया देवी, दीपक, तेजपाल, रिद्धि, जमुनीकुमारी और रिजवान। घायलों का इलाज रामनगर अस्पताल में चल रहा है. जबकि बाकी लोगों को मामूली चोटें आईं।