साथियों के साथ आयुर्वेदिक कंपनी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में आए पर्यटक की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

रामनगर में एक आयुर्वेदिक कंपनी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने आए बिहार के एक पर्यटक की सुबह नहाते हुए हार्टअटैक से मौत हो गई।…

A tourist who had come with his friends for a training program at an Ayurvedic company died, police is investigating the case

रामनगर में एक आयुर्वेदिक कंपनी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने आए बिहार के एक पर्यटक की सुबह नहाते हुए हार्टअटैक से मौत हो गई। साथियों द्वारा अस्पताल ले जाने से पहले ही उसने दम तोड दिया था।

पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। साथ ही मामले की जांच चल रही है।

50 वर्षीय कल्यानपुर जुमई बिहार निवासी सुंदर ठाकुर पुत्र लाखन ठाकुर बिहार की एडब्लूपीएल आयुर्वेदिक कंपनी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने 9 जुलाई को रामनगर आए थे। कंपनी का प्रशिक्षण कार्यक्रम रामनगर के क्यारी गांव स्थित एक रिजाॅर्ट में था।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 250 लोग शामिल हुए। प्रशिक्षण और सेमिनार में शामिल होकर शनिवार को वापस जाना था। शनिवार की सुबह नहाते समय सुंदर के सीने में अचानक से तेज दर्द होने लगा। जिस पर सुंदर को तत्काल रामनगर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने बताया कि प्रथम दृष्टता के आधार पर हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई है।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं उनके साथी पर्यटकों से पुलिस पूछताछ कर रही है। दूसरी ओर कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया पर्यटक के शव को कब्जे में ले लिया गया है। उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वही कंपनी के लोगों द्वारा उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।