ताजमहल में दोस्तों के साथ घुमने आए एक शख्स को अचानक हार्ट अटैक आ गया। उसके साथ आए दोस्तों ने समय रहते उसे CPR देना शुरू कर दिया और कुछ दोस्त और पुलिस उसके हाथ पर मलते रहे।
जिसके कारण उसकी जान बच गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार हरियाणा से हर्ष शर्मा नाम का युवक अपने दोस्त के आगरा ताजमहल देखने आया था। इसी दौरान टिकट खरीदते समय उसे अचानक हार्ट अटैक आ गया । इसके बाद तुरंत उसके दोस्तों ने उसको CPR देना शुरू कर दिया और कुछ दोस्त उसके हाथ पैर मलते रहे। कुछ देर बाद एम्बुलेंस पहुंची और युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया।
मौजूद पुलिस ने भी इनकी सहायता की। बताया जा रहा है की युवक की तबियत अभी ठीक है और उसे हॉस्पिटल से छुट्टी मिल चुकी है और अभी वो अपने होटल पहुंच चुका है। युवक ने और उसके दोस्तों ने पुलिस को धन्यवाद दिया है। इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @ThakurRaghvan नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।