घर के आंगन में खेलते मासूम को उठा ले गया गुलदार, परिजनों में मचा कोहराम

उत्तराखंड में लगातार गुलदार के हमले के मामले सामने आ रहे है। वहीं अब श्रीनगर में शुक्रवार रात गुलदार तीन वर्षीय मासूम बच्चे को घर…

dfg 768x513 1

उत्तराखंड में लगातार गुलदार के हमले के मामले सामने आ रहे है। वहीं अब श्रीनगर में शुक्रवार रात गुलदार तीन वर्षीय मासूम बच्चे को घर से ही उठाकर झाड़ियों में ले गया। जिसकी काफी ढूंढ खोज को गई लेकिन अभी तक बच्चे का कुछ पता नहीं चल पाया है। वही इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग की टीम को दी गई सूचना पर टीम मौके पर पहुंची और बच्चे की खोजबीन में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार, डांग क्षेत्र से सटे सिंदरीगाड़ के पास झोपड़-पट्टी में में रहे तीन वर्षीय सूरज पुत्र हरिद्वारी घर के बाहर आंगन में खेल रहा था, कि तभी गुलदार ने बच्चे पर पीछे से हमला बोल दिया और उठाकर दूर झाड़ियों में ले गया। यह देख बच्चे के परिजनों ने शोर मचाया, लेकिन गुलदार तेजी से भाग निकला। वही हल्ला सुन पड़ोस के लोग दौड़े आए। मूल रूप से बरेली निवासी हरिद्वारी करीब तीन माह से यहां किराये की झोपड़ी में रह रहा था।

उसकी दो बेटियां और सबसे छोटा बेटा सूरज हाल ही में करीब 15 दिन पहले अपने गांव तहसील फरीदपुर गांव ढढोली नवादा बरेली, उत्तर प्रदेश से यहां आए थे। गुलदार ने हमले के बाद मां का रो रो कर बुरा हाल है । वही परिवार में कोहराम मचा हुआ है।