‘सुजल एवं स्वच्छ ग्राम’ विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, पेयजल एवं स्वच्छता के महत्व समेत विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर किया जा रहा जागरूक

अल्मोड़ा। ‘सुजल एवं स्वच्छ ग्राम’ विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में किया जा रहा है। यह…

su 1

अल्मोड़ा। ‘सुजल एवं स्वच्छ ग्राम’ विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 9 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।

प्रशिक्षण के दूसरे दिन विकासखण्ड भैंसियाछाना की 20 ग्राम पंचायतों के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान (जनप्रतिनिधियों) के अलावा सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के स्वच्छाग्राही, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, क्षेत्रीय ग्राम विकास/पंचायत अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत उपस्थित जनप्रतिनिधियों/ कर्मचारियों को पेयजल एवं स्वच्छता सुविधाओं का महत्व, ग्राम में पेयजल उपलब्धता तथा माॅग, वर्षा जल संग्रहण के विभिन्न उपायों द्वारा भूमिगत जल का स्थायित्व, पेयजल योजनाओं का संचालन व रखरखाव, उच्च गुणवत्ता, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन का महत्व, खुले में शौचमुक्त का स्थायित्व, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन का स्तर एवं संचालन योजना, ग्रे वाटर प्रबंधन तथा फीकल स्लेज प्रबंधन, जल एवं स्वच्छता सुविधाओं हेतु संशाधन व्यवस्था, सुजल एवं स्वच्छ गाॅव हेतु सूचना शिक्षा एवं संचार गतिविधियों एवं समुदाय आधारित कार्ययोजना आदि विषयों पर, विभागीय मास्टर ट्रेनरों मनीष दुम्का (पर्यावरण विशेषज्ञ), संजय श्रीवास्तव (सामुदायिक विकास विशेषज्ञ) एवं किशन सिंह नेगी द्वारा विस्तृत जानकारी पावर प्वाइण्ट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से प्रदान की गयी।

कार्यशाला में प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में परियोजना निदेशक/परियोजना प्रबन्धक, स्वजल अल्मोड़ा नरेश कुमार द्वारा प्रतिभागियों को समुदाय आधारित कार्यक्रमों/योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु समग्र जानकारी सूचना, शिक्षा एवं संचार के माध्यम से उपलब्ध कराये जाने के साथ-साथ योजनाओं के समुचित अनुश्रवण एवं मूल्यांकन की महत्ता से अवगत कराया गया। साथ ही प्रशिक्षणार्थियों को कार्यशाला से प्राप्त अनुभवों को समुदाय के साथ विचार-विमर्श कर योजनााओं का बेहतर क्रियान्वयन किये जाने हेतु आहवान किया। कार्यशाला में खण्ड विकास अधिकारी, भैंसियाछाना, संजय ओझा ब्लाॅक समन्वयक, भैंसियाछाना, हरीश सिंह स्वजल अल्मोड़ा द्वारा प्रतिभाग किया गया।


उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….