दसवीं का छात्र घर से 20 लाख रुपए की नकदी और एक करोड़ का सोना चांदी लेकर हुआ फरार, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार

कानपुर में एक कारोबारी पिता ने अपनी कमाई हुई मेहनत की कमाई पल में गंवा दी। बताया जा रहा है उनके अपने ही बेटे ने…

A tenth class student absconded from his home with cash worth 20 lakh rupees and gold and silver worth one crore

कानपुर में एक कारोबारी पिता ने अपनी कमाई हुई मेहनत की कमाई पल में गंवा दी। बताया जा रहा है उनके अपने ही बेटे ने जो की हाई स्कूल में पढ़ता था पल भर में घर में रखी नकदी, सोना चांदी चुराकर फरार हो गया।

उसने अपने ही पिता की तिजोरी से एक करोड़ की ज्वेलरी और नकद पैसे लेकर भाग गया। बेटा करीब 1 करोड रुपए का माल लेकर भाग गया है। इसमें 21 लाख रूपए नकद है। पीड़ित पिता ने बेटे और उसके दोस्तों के खिलाफ पनकी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लगाकर बेटे की लोकेशन तलाश कर रही है। मोबाइल में बेटे की आखिरी लोकेशन कल्याणपुर में मिली है।

पनकी निवासी कारोबारी की फजलगंज में फैक्ट्री है। हाईस्कूल में पढ़ने वाले उनके बेटे की क्षेत्र के कुछ गलत प्रवृत्ति के लड़कों संग दोस्ती हो गई थी। बेटे को गलत संगत से बचाने के लिए परिवार बर्रा में किराए के मकान में रहने लगा।

इसके बाद भी जब बेटे की हरकतें नहीं सुधरी तो उनका बेटा रात को अपने दोस्तों के साथ छत के रास्ते ही पनकी स्थित मकान में आया। बेटे ने बेडरूम की अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे 21 लाख रूपए नकद और 80 लाख रुपए के गहने चुरा लिए और भाग गया।

सोमवार को कारोबारी पनकी स्थित घर पहुंचा तो लॉकर टूटा मिला। पिता ने किशोर से मोबाइल पर बात करने का प्रयास किया। संपर्क न होने पर पनकी थाने में पहुंचकर तहरीर दी। पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर उनकीतलाश की जा रही है। आरोपितों के नंबर सर्विलांस पर लगाए गए हैं।

पीड़ित पिता का कहना है कि पिछले 1 साल से उनका बेटा इलाके के कुछ गलत लड़कों के साथ संगत में पड़ गया था। 6 महीने पहले एक मकान में बेटे को कुछ गलत लड़कों के साथ नशेबाजी करते भी पकड़ा गया था। बेटे को सुधारने के प्रयास में मकान के किराए पर वह रहने लगे थे।

इसके बावजूद भी बेटा नहीं सुधरा तीन दिन पहले उन्होंने अपने वकील की सलाह पर बेटे को डराने के लिए संपत्ति से बेदखल कर दिया था। तीन महीने पहले स्कूल के बाहर सिगरेट पीते हुए प्रिंसिपल ने देखा था। फिर छात्र को स्कूल ने भी प्रतिबंधित कर दिया था।

पनकी इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी छात्र पहले भी घर में चोरी कर चुका है। आरोपित पहले घर से मोबाइल, लैपटॉप, बाइक और अन्य सामान ले जाकर बाजार में बेच चुका है।

Leave a Reply