एक शिक्षक ने अपनी पत्नी के करतूत से तंग आकर कर लिया सुसाइड, सामने आया तीन पन्नों का सुसाइड नोट, बयान किया अपना दर्द

एटा के थाना मिरहची क्षेत्र के गांव नयाबांस में सरकारी शिक्षक ने शुक्रवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने के बाद उसने अपने…

A teacher committed suicide after being fed up with his wife's actions, a three-page suicide note surfaced, expressing his pain

एटा के थाना मिरहची क्षेत्र के गांव नयाबांस में सरकारी शिक्षक ने शुक्रवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने के बाद उसने अपने पीछे एक तीन पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें उसने अपनी पत्नी और साले की करतूत के बारे में बताया है।

शिक्षक ने बताया कि कैसे उसकी पत्नी और उसके साले उसे मानसिक तौर पर परेशान कर रहे थे और उससे गाली गलौज भी करते थे। वही अपनी मां के लिए शिक्षक ने काफी भावुक संदेश भी दिया है कि मेरी संपत्ति से मेरी पत्नी को कुछ ना दिया जाए।

नयागांव निवासी राजीव कुमार उर्फ राजू (30) निधौली कलां ब्लॉक के जयसिंहपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक थे। 10 साल पहले शिक्षक की शादी हुई थी शिक्षक का एक पुत्र और एक पुत्री भी है। पत्नी रुचि इसी ब्लॉक के नरहुली स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है। वर्तमान में दोनों शहर के वनगांव में वीरपाल सिंह तोमर के मकान में किराए पर रह रहे थे।

राजीव कुमार ने शुक्रवार दोपहर को कमरे में गमछे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में शिक्षक ने लिखा कि मेरी मौत के लिए मेरी पत्नी रुचि जिम्मेदार है। वह मुझे बहुत परेशान करती है पिछले महीने की 24 तारीख को मेरे साथ तू तड़ाक बोलते हुए उसने बहुत गलत व्यवहार किया। मैंने इसका विरोध किया तो अपने छोटे भाई शुभम को उसने कॉल कर दी उसने भी मुझे फोन पर बहुत गालियां दी और गलत शब्दों का प्रयोग किया।

बृहस्पतिवार को मकान मालिक के साथ भी मिलकर रुचि ने मेरी बेइज्जती की। सुसाइड नोट में आगे लिखा है कि जब मैं अपनी पत्नी से कहा कि इस मकान को खाली कर दो दूसरे मकान में रहेंगे तो उसने मना कर दिया और कहा कि जीवन भर मकान मालिक के साथ ही रहूंगी। पता नहीं उसके साथ क्या संबंध है। अंत में उसने लिखा कि मेरी मौत के लिए मेरी पत्नी रुचि साला शुभम और सास सुषमा देवी जिम्मेदार है।

मां के लिए उन्होंने लिखा है कि तुमसे आखिरी इच्छा है कि मेरा सारा पैसा पेंशन, फंड, ज्वेलरी, प्लॉट, गांव का मकान आदि में से कुछ भी पत्नी और बच्चों को मत देना।

सीओ सदर अमित कुमार राय ने बताया कि सुसाइड नोट में शिक्षक ने पत्नी व सुसराल पक्ष से प्रताड़ित किए जाने की बात लिखी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल कोई तहरीर नहीं मिली है, अगर तहरीर आती है तो रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।