अफ्रीका की छात्रा से सूडान के छात्र ने किया दुष्कर्म, देहरादून विवि में पढ़ाई है करते हैं दोनों

देहरादून में सूडान के छात्र द्वारा साउथ अफ्रीका की छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दोनों देहरादून के एक निजी विश्वविद्यालय में…

A Sudanese student raped an African student, both of them study in Dehradun University

देहरादून में सूडान के छात्र द्वारा साउथ अफ्रीका की छात्रा से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दोनों देहरादून के एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ते हैं। जानकारी के अनुसार, युवती बीकॉम कर रही है और युवक बीबीए की पढ़ाई कर रहा है।

युवती युवक की पार्टी में गई थी। आरोप है कि युवक ने सोते हुए युवती से दुष्कर्म किया। युवती ने इस पूरे मामले की दिल्ली में जीरो एफआईआर दर्ज कराई है। इसके बाद अब देहरादून के क्लेमेंटटाउन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। सीओ सदर, अनिल जोशी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।