एक छात्र ने उत्तर पुस्तिका में शादी की लिखी ऐसी परिभाषा की टीचर के भी उड़ गए होश, वायरल हो रही आंसर शीट

हाल ही में एक छात्र ने अपनी उत्तर पुस्तिका पर कुछ ऐसा जवाब लिखा है जिसे सुन टीजर के तो होश उड़े ही इसके साथ…

A student wrote such a definition of marriage in the answer sheet that even the teacher was shocked, the answer sheet is going viral

हाल ही में एक छात्र ने अपनी उत्तर पुस्तिका पर कुछ ऐसा जवाब लिखा है जिसे सुन टीजर के तो होश उड़े ही इसके साथ में उस छात्र की उत्तर पुस्तिका भी वायरल होने लगी।

दरअसल, इस छात्र को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान 10 नंबर के अंक वाले प्रश्न में शादी की परिभाषा बतानी थी, लेकिन इस छात्र ने जिस तरह से घुमा-फिरा कर शादी को परिभाषित किया उसे देख किसी के भी होश उड़ जाएंगे।

प्रश्न के जवाब में बिना किसी सामाजिक तथ्य और अध्ययन के ही अपना दीमाग लगा कर उल्टा-सीधा लिख डाला। ऐसे में टीचर ने भी उसे सीधे 0 नंबर दे दिया।

छात्र ने लिखा था… ‘शादी तब होती है जब लड़की के मां-बाप उससे कहते हैं कि तुम अब बड़ी हो चुकी हो, अब हम तुम्हे खाना नहीं खिला सकते, इसलिए बेहतर होगा कि जाओ और एक ऐसे आदमी को खोजो जो तुम्हें खिलाना शुरू करें और लड़की उस आदमी से मिलती है जिसके माता-पिता भी उसकी शादी करवाने के लिए ये कह कर पीछे पड़े हैं कि अब तुम एक परिपक्व व्यक्ति हो गए हो’।

ऐसे में इस छात्र की शादी की अजीबोगरीब परिभाषा वाली उत्तर पुस्तिका अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग इस पर जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ये लड़का कुछ ज्यादा ही सच बोलता है तो कोई कह रहा है इसे तो 10 में से 10 नंबर मिलना चाहिए।