बरेली के प्रतिष्ठित कॉलेज की कक्षा में समाजशास्त्र के छात्र छात्रा एक साथ आपत्तिजनक स्थिति में मिले। प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने दोनों पर कार्रवाई करते हुए माफीनामा लिखवाया।
इसके साथ ही उनको चेतावनी देते हुए उनका परिचय पत्र भी जप्त कर लिया गया है। कॉलेज प्रशासन के अनुसार सुबह 11:00 बजे मा समाजशास्त्र का छात्र सहपाठी छात्रा के साथ कक्षा में बैठा हुआ था। इसी दौरान प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने निरीक्षण किया। टीम के सदस्य ने कक्ष का दरवाजा खोला तो दंग रह गए। आरोप है कि दोनों आपत्तिजनक स्थिति में थे।
टीम को देखकर छात्र और छात्रा दोनों शर्म से पानी पानी हो गए और उनकी नज़रें झुक गई। सख्ती करने पर छात्र-छात्रा ने माफी मांगी जानकारी होने पर मुख्य नियंता ने दोनों को स्पष्टीकरण देने के लिए कार्यालय में भी बुलाया। समाजशास्त्र के विभाग अध्यक्ष को इस बारे में सूचित किया गया बाद में दोनों ने अपनी गलती को स्वीकार की और माफी नाम भी लिखा।
बाद में उन्हें चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया। कॉलेज के मुख्य नियंता का कहना है कि कॉलेज में अनुशासन का उल्लंघन करने पर छात्र-छात्रा पर कार्रवाई की गई है। उनके परिचयपत्र जब्त कर लिए गए हैं। वे कक्षाएं नहीं ले सकेंगे, सीधे परीक्षा देने ही आएंगे।