बिहार के मोतिहारी में ट्रेन के आगे कूद कर छात्रा ने की आत्महत्या करने की कोशिश फिर लोगों ने ऐसे बचाई जान

बिहार के मोतिहारी से एक घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा हैं छात्र ट्रेन के सामने कूद गई।छात्रा आत्महत्या करने के इरादे से…

A student tried to commit suicide by jumping in front of a train in Motihari, Bihar, then people saved her life like this

बिहार के मोतिहारी से एक घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा हैं छात्र ट्रेन के सामने कूद गई।छात्रा आत्महत्या करने के इरादे से ट्रेन के सामने कूदी थी और वह लगातार जिद कर रही थी कि उसे ट्रेन के सामने कूदने दिया जाए। वही ट्रेन चालक ने छात्रा की जान बचा ली और इस दौरान ट्रैक पर कुछ देर तक ड्रामा चलता रहा। कुछ महिलाओं ने उसे खींचकर रेलवे ट्रैक से हटाया जिसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी।

यह पूरा मामला जिले के चकिया पावर हाउस के पास की है, यहां ट्रेन के आगे कूद के आगे एक छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की। मिली जानकारी अनुसार ट्रेन संख्या 15556 संख्या के आगे कूद कर छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। हालांकि ट्रेन चालक की तत्परता से छात्रा की जान बचा लिया गया है। घटना चकिया रेलवे स्टेशन के कुछ दी दूरी पर पॉवर हाउस के पास घटी है। बताया जा रहा है कि गर्ल हाई स्कूल और पावर हाउस गुमती के बीच की घटना है।

प्रत्यक्ष सदस्यों का कहना है कि छात्र ट्रेन की पटरी पर लेट गई और जब लोको पायलट ने छात्रा को देखा तो उसने सूझबूझ के साथ इमरजेंसी ब्रेक लगाया। वहीं छात्र ट्रेन रुकने के बाद भी रेलवे ट्रैक पर लेटी रही। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। छात्र पीठ पर बैग लिए हुए रेलवे ट्रैक पर लेटी हुई है।

वहीं लोको पायलट के कहने पर आसपास की महिलाओं ने युवती को रेलवे लाइन से पकड़कर अपने साथ ले गई। महिलाओं के पकड़ने के बाद भी छात्रा आत्महत्या करने कीकोशिश कर रही थी। लड़की बार बार मुझे मरना है, छोड़ों…छोड़ों मुझे मरने दो बोल रही थी। वहीं महिलाओं ने जबरदस्ती छात्रा को रेलवे ट्रैक से दूर ले गई। जिसके बाद ट्रेन आगे बढ़ गई। वहीं घटना को लेकर आसपास के ग्रामीण परिवारिक कलह तो कुछ लोग प्रेम प्रसंग को कारण बता रहे हैं। फिलहाल ये घटना चर्चा की विषय बनी हुई है।