सातवीं क्लास में पढ़ने वाला छात्र गिरा चौथे फ्लोर से, हालत गंभीर

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के बहोड़ापुर के आनंद नगर की स्कूल में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है यहां सातवीं क्लास में पढ़ने वाले…

A student studying in class 7th fell from the 4th floor, his condition is critical

मध्य प्रदेश के ग्वालियर के बहोड़ापुर के आनंद नगर की स्कूल में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है यहां सातवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र की चौथे फ्लोर से गिरकर गंभीर हालत हो गई है। इस हादसे में उसके दोनों हाथों की कलाई और पैर में फ्रैक्चर हो गया है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां छात्र की हालत काफी गंभीर बनी हुई है।

इसमें स्कूल मैनेजमेंट के लापरवाही भी सामने आई है यह घटना श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल की है। बताया जा रहा है की स्कूल मैनेजमेंट ने फ्लोर से कूदने की बात पुलिस केस से बचने के लिए छुपाई और छात्र के परिजनों से कहा की वो चक्कर आकर गिर पड़ा। पुलिस केस के कारण कई देर तक स्कूल मैनेजमेंट उसे हॉस्पिटल भी नहीं ले गया।

जब मैनेजमेंट झूठ बोल रहा था तो दूसरे छात्र की मां ने बताया कि वह स्कूल के चौथे फ्लोर से गिरा और उसने उसको गिरते हुए देखा है। इसके बाद परिजनों ने स्कूल में भी पुलिस बुला ली छात्रा का नाम ज्योदित्य है वो अपने माता पिता का एकलौता बेटा है और उसकी एक बहन भी है। उसके पिता धमेंद्र तोमर भारतीय सेना से रिटायर्ड हुए है। इस हादसे में छात्र के सिर और रीढ़ की हड्डी पर भी चोटें आई है। छात्र के गिरने का सीसीटीवी सामने आया है।

बताया जा रहा है कि स्कूल में रोजाना 12:50 पर लंच ब्रेक होता है। इसमें छात्र खाना खाते हैं इस दौरान बच्चा अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था। खाना खाकर उसने टीचर से कहा कि वह वॉशरूम जा रहा है और यहां से वह ऊपर के फ्लोर पर जाने के लिए सीढ़ियां चढ़ने लगा इसके बाद वहां का दरवाजा खोला और फिर वहां से गिर गया। परिजनों का कहना है कि किसी ने उसको धकेल है जबकि ऊपर तक खींच कर लाना ये संभव नहीं है

उसके दोस्तों ने बताया की वो परेशान था और बता रहा था की उसकी दाढ़ में दर्द है, वो वाशरूम गया और फिर क्लास में वापस नहीं आया। काफी देर तक स्कूल मैनेजमेंट ने छात्र को हॉस्पिटल एडमिट नहीं करवाया, ऐसा आरोप परिजनों ने लगाया है। परिजनों ने प्राइवेट हॉस्पिटल में बेटे को एडमिट करवाया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।