आईआईटी कानपुर में पीएचडी कर रही छात्रा ने की आत्महत्या, लिखा 5 पन्ने का सुसाइड नोट, लिखा एक लड़के का नाम और नंबर भी

आईआईटी कानपुर में पीएचडी कर रही छात्रा ने सुबह हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। प्रबंधन को जैसे ही यह सूचना मिली…

A student doing PhD in IIT Kanpur committed suicide, wrote a 5 page suicide note, also wrote a boy's name and number

आईआईटी कानपुर में पीएचडी कर रही छात्रा ने सुबह हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। प्रबंधन को जैसे ही यह सूचना मिली उन्होंने पुलिस को बताया और पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में शव को फंदे से उतर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

कमरे में पांच पन्ने का एक सुसाइड नोट भी मिला है इसमें उसने किसी को भी आत्महत्या का जिम्मेदार नहीं बताया है। सुसाइड नोट में छात्र ने जिंदगी से संतुष्ट न होने की बात लिखी और साथ में एक लड़के का नाम और नंबर भी लिखा है। वही पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद परिजनों ने मामले में IIT प्रबंधन के खराब रवैया पर भी काफी आक्रोश जताया है।

मूलरूप से उरई निवासी गोविंद खारया वर्तमान में सजाती फॉर्म, सनिगवां रोड चकेरी में रहते हैं। बताया जा रहा है कि वह बिरहाना रोड के एक प्रतिष्ठित ज्वेलर्स के यहां मैनेजर का काम करते हैं उनकी बेटी प्रगति खारया (27 वर्ष) आईआईटी के पांच नंबर हॉस्टल के 116 डी नंबर के कमरे में रहकर अर्थ साइंस विषय पर पीएचडी कर रही थी। गुरुवार सुबह प्रगति ने हॉस्टल के कमरे में नायलॉन की रस्सी से पंखे से लटक कर फांसी लगा ली।

वार्डन की सूचना पर IIT प्रबंधन ने पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद परिजनों की मौजूदगी में फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन किया। पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एडीसीपी वेस्ट विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि छात्रा के कमरे में मिले सुसाइड नोट, मोबाइल और अन्य दस्तावेजों को जांच के लिए भेजा गया है।

सुसाइड नोट में छात्रा ने किसी को भी आत्महत्या के लिए जिम्मेदार नहीं बताया है। परिजनों की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।