जंगल में जमीन के अंदर से आ रही थी अजीब सी आवाज, खुदाई करी तो देखकर उड़कर गए सुरक्षा बलों के होश

झारखंड के चाईबासा के जंगलों में जमीन के नीचे कई किलो विस्‍फोटक लगा हुआ मिला, जिसे देख सुरक्षा बलों में होश उड़ गए। यह विफोस्‍टक…

The sound of 'too too' was coming from under the ground in the forest, when they dug, the security forces were stunned to see it

झारखंड के चाईबासा के जंगलों में जमीन के नीचे कई किलो विस्‍फोटक लगा हुआ मिला, जिसे देख सुरक्षा बलों में होश उड़ गए। यह विफोस्‍टक आईईडी था, जिसके माध्यम से नक्‍सली बड़ी संख्या में पुलिस, सुरक्षाबलों के जवानों को उड़ाना चाहते थे।

सुरक्षाबलों ने जब सावधानीपूर्वक खुदाई की तो इसे बरामद कर माओवादियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया है। यह पुलिस के लिए कई एक बड़ी कामयाबी भी है।

सुरक्षाकर्मी कई महीनों से विस्फोटकों को जंगल में ढूंढने का सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इसी अभियान के तहत रविवार को टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका और प्रधान घाट के आस-पास जंगल पहाड़ी क्षेत्रों में जांच की गई।


तभी सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ। सुरक्षा के दृष्टिकोण से आईईडी विस्फोटक को उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से नष्ट कर दिया गया।

बता दें कि विस्फोटकों को नष्ट करने के लिए सुरक्षा बलों की ओर से नक्सलियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पिछले साल 10 अक्टूबर 2023 से शुरू सर्च ऑपरेशन के तहत कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटंबा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ-साथ टोंटो थाना के हुसिपी, राजाबासा, तुम्हाबाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया गांवों के सीमावर्ती इलाकों में विस्फोटक पदार्थ की तलाश की जा रही है।