हाइवे पर तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचला, मौके पर ही मौत

रुड़की हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने एक…

A speeding car crushed a young man on the highway, he died on the spot

रुड़की हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने एक कार सवार युवक को पकड़ लिया। जबकि पांच लोग मौके से फरार हो गए।

सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि खंजरपुर निवासी अभिषेक (26) बाइक से घर से काम के लिए निकला था। जैसे ही वह हाईवे के पास पहुंचा तो सामने से आ रही तेज रफ्तार एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह हाईवे पर ही गिर गया। इस दौरान कार ने अभिषेक को कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कार सवार एक युवक को पकड़ लिया। जबकि पांच युवक मौके से फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि कार सवार युवक नशे की हालत में थे। हिरासत में लिए युवक का मेडिकल कराया गया है। जबकि पांच अन्य युवकों की तलाश की जा रही है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।