थराली जा रहे सैन्यकर्मी की खाई में गिरने से मौत, पत्नी घायल

चमोली जिले के कोटडीप के पास एक दर्दनाक हादसे में गढ़वाल स्काउट में तैनात सैन्यकर्मी दीपक जोशी की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी घायल…

Tragic road accident in Uttarakhand

चमोली जिले के कोटडीप के पास एक दर्दनाक हादसे में गढ़वाल स्काउट में तैनात सैन्यकर्मी दीपक जोशी की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी घायल हो गईं। बताया जा रहा है कि दीपक अपनी बुआ को भिटोली देने बाइक से थराली गांव जा रहे थे। रास्ते में कोटडीप के निकट उनकी बाइक अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर दोनों को खाई से बाहर निकाल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी पत्नी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

नैल कुलसारी निवासी दीपक जोशी हाल ही में होली के मौके पर दो माह की छुट्टी लेकर घर आए थे और महज तीन दिन बाद उन्हें ड्यूटी पर लौटना था। गांव के ग्राम पंचायत सदस्य गंगा सिंह राणा ने बताया कि दीपक की शादी मात्र 10 माह पूर्व ही हुई थी। उनके असमय निधन से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। दीपक अपने पीछे माता-पिता, एक छोटा भाई और पत्नी को छोड़ गए हैं। परिवार और गांव के लोगों के लिए यह एक अपूरणीय क्षति है।