ब्रेकिंग— 15 ग्राम स्मैक(Smack) के साथ एक तस्कर दबोचा

Smack

Smack

A smuggler caught with 15 grams of smack

हल्द्वानी, 21 जुलाई 2020
नैनीताल पुलिस ने 15 ग्राम अवैध स्मैक(Smack) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गफूर बस्ती थाना बनभूलपुरा निवासी गुलफाम अहमद 42 पुत्र मोहम्मद अहमद स्मैक की तस्करी करते पाया गया.

https://uttranews.com/youth-dies-under-suspicious-circumstances-20-july-20/

थानाध्यक्ष वनभूलपुरा सुशील कुमार के नेतृत्व में एसआई धरम सिंह, आरक्षी मुन्ना सिंह एवं भीम सिंह, थाना वनभुलपुरा ने सघन चेंकिंग अभियान के दौरान आरोपी को मंगलवार यानि आज सुबह 15 ग्राम स्मैक (Smack) के साथ गिरफ्तार किया है.

आरोपी के खिलाफ थाना वनभुलपुरा में मुकदमा दर्ज आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बहेड़ी से स्मैक सस्ते दामो में लेकर हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत महंगे दामो में बेचा करता है. आरोपी पेशे से पिकप चालक है.

https://uttranews.com/lalji-tandan-death/

अपडेट खबर पाने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw