हैदराबाद में पटाखों से भारी दुकान में अचानक लग गई आग, लाइव वीडियो आया सामने

दीपावली से पहले ही हैदराबाद में एक पटाखे की दुकान में आग लग गई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।वीडियो में आप देख सकते हैं…

A shop full of firecrackers suddenly caught fire in Hyderabad, live video surfaced

दीपावली से पहले ही हैदराबाद में एक पटाखे की दुकान में आग लग गई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।वीडियो में आप देख सकते हैं कि पटाखे की दुकान पर काफी भीड़ है लेकिन तभी अचानक यहां आग लग जाती है और पटाखे बम सब फटने लगते हैं। कुछ ही देर बाद यह आग भीषण रूप ले लेती है। पूरी दुकान आग की चपेट में आ जाती है।

यह घटना हैदराबाद के सुल्तान बाजार की है। बताया जा रहा है कि पटाखे की दुकान अवैध थी, अब इस पटाखे की दुकान में अचानक आग लगने की वजह से बवाल मच गया। सुल्तान बाजार इलाके में पारस फायरवर्क्स नाम के एक पटाखे की दुकान है। इस दुकान में अचानक आग लग गई और पटाखे फटने लगे पटाखे की आवाज सुनने के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और ग्राहक इधर-उधर भागने लगे।

इस घटना को जो वीडियो सामने आ रहा है, उसमें आप देख सकेंगे। दुकान के अंदर आग लग गई है जिसके बाद दुकान के बाहर भगदड़ मच गई। लोग खुद को बचाने के लिए उधर-उधर भागने लगे कुछ इधर बाद आग और ज्यादा बढ़ गई और पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया।

बताया जा रहा है कि आग इतनी विकराल हो गई थी कि एक रेस्टोरेंट और 7-9 कारें जलकर खाक हो गईं। एसीपी सुल्तान शंकर का कहना है कि रात करीब 10.30-10.45 बजे आग पर काबू पा लिया गया। एक रेस्टोरेंट पूरी तरह जल गया है। 7-8 कारें जल गई हैं। एक महिला को मामूली चोटें आई हैं।

वहीं अब पुलिस का कहना है कि दुकान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, उनके पास कोई प्रमाण पत्र नहीं था। हालांकि आग किस वजह से लगी, अभी इसका पता नहीं चल सका है। घटना का वीडियो देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कितना भीषण हादसा था।