राष्ट्रीय राजधानी में एक युवती की हत्या के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। युवती की हत्या कर शव को द्वारका के नजफगढ़ नाले में फेंक दिया गया था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनकी पहचान जुबैर (27) और आसिफ (26) के रूप में हुई है।
उनका कहना है कि आसिफ 22 वर्षीय कोमल को कथित तौर पर 12 साल से जानता था। आसिफ और कोमल दोनों सुंदर नगरी में रहते थे। अधिकारियों ने बताया कि 12 मार्च को आसिफ ने सीमापुरी में कोमल को अपनी कैब में बैठाया और रास्ते में उस पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ रिश्ते रखने का आरोप लगाया, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया।
पुलिस का कहना है कि झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया कि आसिफ ने कोमल की कैब के अंदर ही गला घोटकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए जुबैर को बुलाया। उन्होंने बताया कि आसिफ और जुबैर ने मिलकर शव को पत्थर से बांध और उसे नाले में फेंक दिया।
यह मामला तब सामने आया जब 17 मार्च को कुछ स्थानीय लोगों ने नाले में एक शव बहता हुआ देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू की गई और पता चला कि यह कोमल का शव है, जो 13 मार्च को सीमापुरी से लापता हो गई थी।
जांच के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। कोमल के परिजनों ने आरोपियों को मौत की सजा देने की मांग की है। चंडीगढ़ में रहने वाली पीड़िता की मां अनीता का कहना है कि कोमल नंद नगरी में अपनी दीदी के साथ रहती थी और जुबैर उसका पड़ोसी था।
अनीता ने कहा कि कोमल पहले सिविल डिफेंस वॉलंटियर के तौर पर निर्माण विहार इलाके में काम करती थी।