स्कूटी सवार ने रोडरेज में महिला की गोली मारकर कर दी हत्या, कैमरे में कैद हुई पूरी वारदात

पूर्वी दिल्ली के गोकल पूरी इलाके से हत्या का मामला सामने आ रहा है, जहां रोड रेज में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर…

A scooter rider shot and killed a woman in a road rage incident, the entire incident was captured on camera

पूर्वी दिल्ली के गोकल पूरी इलाके से हत्या का मामला सामने आ रहा है, जहां रोड रेज में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतका की पहचान 25 वर्षीय सिमरनजीत कौर के तौर पर की जा रही है।

बताया जा रहा है भलस्वा निवासी सिमरनजीत कौर अपने पति हीरा सिंह के साथ बुलेट बाइक से ज्योति नगर में बैंक जा रही थी। जैसे ही दंपति गोकलपुरी फ्लाईओवर के नीचे पहुंचा तो एक स्कूटी सवार उनकी मोटरसाइकिल से टकराने लगा। इस बात को लेकर दोनों के बीच लड़ाई हो गई और फिर स्कूटी सवार युवक ने पिस्टल निकलाकर गोली मार दी।

बताया जा रहा है कि आरोपी हीरा सिंह को टारगेट कर रहा था लेकिन गोली सिमरनजीत कौर को लग गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी पुलिस बदमाशों की पहचान कर रही है और सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।

रोडरेज में महिला की गोली मारकर हत्या

सिमरनजीत कौर के सीने के ऊपरी हिस्से में गर्दन के पास लगी। लहूलुहान हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़ंकप मच गया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बदमाशों को पकड़ने के प्रयास में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि यह वारदात दोपहर करीब 3:00 बजे के आसपास हुई। हीरा सिंह अपनी पत्नी सिमरन जीत कौर के साथ कहीं जा रहा था। रास्ते में स्कूटी सवार उनकी बाइक से टकरा गया। इस पर उन दोनों के बीच बहस होने लगी और गोकलपुरी फ्लाईओवर के पास स्कूटी सवार ने उन पर गोली चला दी। इस घटना के बाद सिमरन कौर की मौत हो गई बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। जल्दी ही उनको गिरफ्तार किया जाएगा।